बीजपुर (सोनभद्र) म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र में रेनुकूट बीजपुर सड़क मार्ग किनारे सहित परियोजना के आस पास ग्रामीण इलाके में संचालित पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती से शिक्षा बिभाग में भ्र्ष्टाचार की गंध आने लगी है। अंदर खाने से मिली जानकारी पर गौरकरें तो अधिकारियों की मिली भगत और सेटिंग गेटिंग के सहारे बीजपुर पुनर्वास , रायकलोनी , शांतिनगर , डोडहर , नेमना , जरहा , चेतवा , इंजानी , सिरसोती , पिंडारी , नकटू , सहित तीन दर्जन से अधिक सर्वसुविधा सम्पन्न स्कूलों में अधिकारियों के कृपा पर तैनाती पाने वाले दर्जनों शिक्षकों के प्रति जनता में भारी आक्रोश पनपने लगा है। एक तरफ जो शिक्षक लम्बे समय से जंगलों , पहाड़ो, दुरूह इलाके में अपनी तैनाती को कालापानी मान कर सर्विस कर रहे है उनमें अब हीनभावना देखने को मिलरही है। बताया जाता है कि अधिकारियों की कृपा पर ऐसे शिक्षक डियूटी कम राजनीति में अधिक रुचि ले रहे हैं। सूत्रों पर भरोसा करें तो कई कई दिनों तक गायब रहने वाले शिक्षक पत्रव्यवहार रजिस्टर में बैंक , अथवा मीटिंग का पत्र लगा कर गायब रहते हैं। जानकारी के अनुसार बिभाग को सब कुछ पता होता है इसके लिए हर टीचर को अच्छाखासा जेब ढीली करनी पड़ती है। बहरहाल पूरे मामले की जानकारी लोगों ने शिक्षा मंत्री भेज कर ग़ैर बिभागीय जाँच की माँग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal