संजय सिंह/दिनेश गुप्ताविकासखंड राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र में कृषि भवन मगुराही में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषक खरीफ गोष्ठी /मेला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री अशोक पटेल सदर ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज विशिष्ट अतिथि श्री डी के गुप्ता उप कृषि निदेशक सोनभद्र मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के श्रीवास्तव डॉक्टर मदन सेन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र शुआट्स प्रयागराज, डॉक्टर रामगोपाल सिंह यादव वैज्ञानिक केवीके तिसुही मिर्जापुर रूपेंद्र नारायण मिश्रा विषय बस्त विशेषज्ञ सोनभद्र जिला उद्यान अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा डॉक्टर पंकज मिश्रा अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला रार्बटसगंज ओंकार नाथ राय सहायक विकास अधिकारी कृषि रावटसगंज अनुराग पटेल तकनीकी सहायक कृषि, अमरेश सिंह तकनीकी सहायक कृषि तथा कषि विभाग के कर्मचारी गण एवं क्षेत्र के किसान उपस्थित रहेजिसमें कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा सहायक विकास अधिकारी कृषि ओंकार नाथ राय ने कृषकों को प्रधानमंत्री मानधन योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना एवं धान में लगने वाले रोगों एवं कीटो के नियंत्रण के बारे में जानकारी दी कृषि वैज्ञानिक डॉ मदन सेन सिंह खरीफ की फसल पर विस्तृत जानकारी कृषको के सामने रखी पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओं के बारे में टीकाकरण खुर पका मुंह पका व विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी । श्री ए के गुप्ता उप कृषि निदेशक जी ने धान की पराली ना जलाने व उसको खेत में सड़ाने के उपाय को कृषको के सामने रखा। सैकड़ों की तादाद में आए कृषकों ने गोष्ठी का आनंद लिया गोष्टी में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर कृषि विभाग द्वारा प्रचार प्रसार किया गया।