पिपरी परिक्षेत्र में आयी स्वस्थ खुशहाली की लहर
नगर पंचायत पिपरी की सुख-सुविधा के लिए बोर्ड प्रस्ताव के बाद 2018 के अक्टूबर माह में आयी एम्बुलेंस जिसका संचालन अभी तक मात्र नगर अध्यक्ष के गौशाला से होता रहा जिस पर लगातार आरोप भी लगता रहा कि एम्बुलेंस का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है मरीजों के अलावा कई अन्य और व्यक्तिगत कार्य भी किए जाते है जिसको लेकर कई बार सभासदों द्वारा विरोध भी जताया गया प्रकरण को गंभीरता से लेकर सभासदों ने 2 सितंबर को हुई बोर्ड बैठक में एम्बुलेंस समेत कई अन्य संचालन व्यवस्था पर नियमावली बनायी जिसको अधिशासी अधिकारी ने गंभीरता से लिया और दिनांक 16 सितंबर को एम्बुलेंस का संपूर्ण संचालन नगर पंचायत पिपरी कार्यालय के माध्यम से करते हुए एम्बुलेंस को नगर पंचायत कार्यालय के बने शेड में खड़ा कराया तब से अब तक के तारीख मे मरीजों की संख्या खत्म सी हो गयी है | जिस प्रकार से विगत 2 वर्षों में एम्बुलेंस का संचालन किया जाता रहा अगर उन आकड़ों को देखा जाए तो अभी तक प्रति हफ्ते 5 मरीज और लगभग 2 वर्षो में 450 मरीजों को वाराणसी ले जाया गया होगा | अब इन आकड़ों के अनुसार एम्बुलेंस संचालन की व्यवस्था को आसानी से समझा जा सकता है | प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी नगर पंचायत के कुछ संसाधन ऐसे है जो नगर पंचायत कार्यालय के शेड में खड़ा ना होकर इधर-उधर खड़ी की जा रही है अब देखना यह है कि अधिशासी अधिकारी बाकी के संसाधनो को नगर पंचायत कार्यालय के बगल में बने लगभग 10 लाख की लागत के शेड में कब तक खड़ी होती है