हैण्ड पम्प खराब होने से 200 मीटर दूर से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण
(म्योरपुर-पंकज सिंह)

म्योरपुर विकास खण्ड के लीलासी कला गांव में एक हप्ते से हैण्ड पम्प खराब होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आलम यह है कि हैण्ड पम्प खराब होने से 200 मीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा है ग्रामीण कुएं का दुसित पानी पीने को विवश है गांव के आशीष कुमार का कहना है कि हम लोगो का हैण्ड पम्प एक हप्ते से खराब है ग्राम प्रधान बलराम के पास हम लोगो ने जाकर बताया उनके द्वारा रोज आज कल कह कर टाल दिया जा रहा ग्रामीणों का कहना है कि सरकार शुद्ध पेजल उपलब्ध कराने को कटिबद्ध है लेकिन ग्राम प्रधान के ताना साही के वजह से हमलोगों का हैण्ड पम्प नही बन रहा है ग्रामीण विकास कुमार,आशीष,शिव कुमार,कमलेश कुमार,लाल बहादुर,आदि का कहना है कि ग्राम पंचायत से चौदहवाँ वित्त से हैण्ड मरम्मत कराने का प्रावधान है पर ग्राम प्रधान हम ग्रामीणों को परेशान जान बूझ कर रहे है ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द हैण्ड पम्प मरम्मत कराये जाने की मांग की है। वही इस सम्बन्ध में जब ग्राम प्रधान को फोन लगाया गया तो उनके द्वारा फोन रिसीव नही किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal