कटान,खनन,वन भूमि पर कब्जा करने वालो के खिलाफ सख्ती के निर्देश
म्योरपुर(पंकज सिंह)-9956353560
म्योरपुर ब्लॉक के स्थानीय कस्बा स्थित हवाई पट्टी के विस्तार के लिए वन भूमि का अधिग्रहण वाले वन क्षेत्र में 255 पेडो के काटे जाने वाले स्थल और लैरा हरहोरी के जंगलों का रेनुकूट प्रभागीय वनाधिकारी एम पी सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया साथ ही पौध रोपण वाले क्षेत्र का दौरा कर रोपित पौधों की स्थिति देखी।उन्होंने वन कर्मियों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र का नियमित दौरा कर साथ ही रात्रि गस्त करे। कहा कि वन भूमि पर कब्जा,अबैध खनन और कटान की शिकायत मिली तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि नियमित गस्त करने से ही कटान पर अंकुश लगेगा ।प्रभारी रेंजर राजेश सोनकर ने डी एफ ओ को बताया की क्षेत्र में अबैध कटान पिछले एक माह में कही नही हुआ है और वन कर्मी सम्बन्धित बीट प्रभरी नियमित गस्त कर रहे है। मौके पर विजेन्द्र सिंह,शिव कुमार,ओमप्रकाश,साजिद,गोविंन्द आदि उपस्थित रहे।