कोरोना संकट से द्वार बंद किये संकट मोचन बाबा कल से खोलेंगे द्वार,* *देंगे भक्तों को दर्शन,*

*
रविवार बीस सितंबर से भक्त कर सकेंगे संकट मोचन बाबा का दर्शन,

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।कोरोना संक्रमण की परेशानी को देखते हुए समय सीमा की रहेगी पाबंदी, सुबह छ बजे से साढ़े दस बजे दिन तक और सांय तीन बजे से साढ़े सात बजे तक के मध्य ही भक्त दर्शन कर सकते हैं कोरोना संक्रमण की समस्या देखते हुए प्रशासन द्वारा पिछले दिनों भक्तों के दर्शन करने पर रोक लगा दिया था, मंदिर आम जनता के लिए बंद हो गया था, मंदिर खुलने की औपचारिक घोषणा संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफ़ेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र ने लोगों को ट्विटर के जरिए दिया, केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देश को पालन कराते हुए भक्त लोगों को दर्शन कराया जाएगा, प्रशासन के दिशा निर्देश के अनुसार मंदिर ने आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए मुख्य द्वार पर थर्मल स्कैनिंग सेनिटाइजर की व्यवस्था कराया गया है और अंदर प्रवेश करने वाले लोगों का शारिरिक दूरी का भी खयाल रखा जाएगा मास्क सभी को लगाना अनिवार्य होगा,।

Translate »