समर जायसवाल-
सफाईकर्मी पर शौचालय की फर्जी कोडिंग करने का बना रहा था दबाब,मना करने पर पीटा
सफाईकर्मियों ने कोतवाली में तहरीर देकर की उठाई सख्त कार्रवाई की मांग
दुद्धी/ सोनभद्र| ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत दर्जनों की संख्या में तहसील मुख्यालय पहुँचे सफाईकर्मियों ने कादल गांव के ग्राम प्रधान पति द्वारा एक सफाईकर्मी के साथ दुर्व्यहार व पीटे जाने से क्षुब्ध होकर ग्राम प्रधान पति के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया| सफाईकर्मियों का आरोप था सफाईकर्मी धर्मनाथ सिंह की ड्यूटी कादल गांव में एनओएलबी से बने शौचालय के कोडिंग का कार्य कर रहे थे,कार्य के दौरान कादल गांव के प्रधान पति शिवप्रसाद कुशवाहा द्वारा एसबीएम के शौचालय को भी फर्जी तौर पर एनओएलबी में कोडिंग करने को कहा गया,ऐसा नहीं करने पर प्रधान पति ने उसके साथ गाली गलौज की और मारा पीटा भी| मामले को लेकर कल कोतवाली में तहरीर दी गयी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ,सफाईकर्मियों ने कथित प्रधान पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ,उन्होंने कहा कि अगर उनकी नहीं सुनी गयी तो वह आंदोलन तेज करेंगे|
इस मौके पर सफाईकर्मी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद पासवान ,महामंत्री सुनील कुमार ,कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद ,जिला कोषाध्यक्ष उमेश शर्मा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम ,राजेश कनौजिया ,जयप्रकाश ,विनय कुमार सिंह ,अजय ओयमा ,प्रदीप कुमार ,सुहैल,वसीम खां के साथ काफी संख्या में सफाईकर्मी मौजूद रहें|
👆🏻कैप्शन: दुद्धी तहसील परिसर में कादल गांव के प्रधान पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करते सफाईकर्मी|