रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर पुनर्वास प्रथम में स्थित मोबाइल सेंटर से बुधवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने छत का सिटा तोड़कर दुकान में रखे लाखो के मोबाइल उड़ा ले गये। अजय कुमार गुप्ता पुत्र पन्नेलाल निवासी डोडहर(डूमरचुवा) ने बीजपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीजपुर रेनुकूट मुख्य मार्ग पर बीजपुर पुनर्वास प्रथम में थाने से लगभग 400 मीटर की दूरी पर मेरी दुकान हैं प्रतिदिन की भांति बुधवार को
लगभग 9 बजे मैं दुकान बंद करके घर चला गया सुबह जब दुकान खोला तो मेरे होश उड़ गये। मेरे दुकान के छत का सिटा टूटा हुआ था और बहुत मोबाइल गायब थी।तत्काल पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंच उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने मौका मुआयना किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal