(म्योरपुर/पंकज सिंह-9956353560)

म्योरपुर रेंज कार्यालय परिसर में गुरुवार को क्षेत्रीय वनाधिकारी राजेश सोनकर सभी स्टापो को विश्व ओजोन दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया श्री सोनकर ने बताया कि वायु मण्डल में विषैली गैस व बढ़ते प्रदूषण के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है अगर समय रहते नही चेता गया तो आने वाले दिनों में भारी मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है तथा जीना मुहाल हो जाएगा बढ़ते ग्लोबल व गिरते ग्लेशियर के तापमान की वजह से ओजोन परत छिण होने से सूर्य की किरणे सीधा धरती पर पड़ रही है इससे बचाव का एक मात्र उपाय है कि अधिक से अधिक बृक्ष लगा कर जीवन निर्वाहन किया जा सकता है वन दरोगा शिव कुमार यादव ने कहा कि वैश्विक माहामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस में अब सरकार पूरी तरह छूट दे दी है आप सभी लोग मास्क लगा कर ही क्षेत्र में जाये तथा बार बार हाथ को साबुन से धोते रहे इस दौरान वन दरोगा विजेंद्र सिंह,शकील खान वन रक्षक छोटेलाल,विधा पाण्डेय,गोविंद कुमार ,सर्वेश कुमार,आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal