जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से पन्ना रत्न…..

धर्म डेक्स । जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से पन्ना रत्न…..

ग्रह : बुद्ध
अगुली : कानी अंगुली (कनिष्ठा )
धातु : सोना
वजन : 6.5 कैरट
मन्त्र : ॐ ह्रां क्रीं टं ग्रहनाथाय बुधाय स्वाहा॥

पन्ना गहरे हरे रंग का रत्न होता है. मुख्यतः इसे बुद्ध गृह के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए धारण किया जाता है.
शुद्ध पन्ना को लकड़ी पर रगड़ने से विशेष चमक आती है. इस रत्न के ऊपर पानी रखने से पानी उसी प्रकार से ठहरता है जैसे हरे घास पर ठहरता है.
पन्ना कीमती रत्न है इसलिए इसे खरीदते समय इसकी शुद्धता का ज़रूर पता कर लें.

विशेषताएं
इसे मिथुन और कन्या राशि के जातकों को मुख्य रुप से पहनने की सलाह दी जाती है.
एकाग्रता को बढ़ाने और क्रोध पर नियंत्रण करने में पन्ना उपयोगी माना गया है.
यह स्मरण शक्ति बढ़ाता है इसीलिये विद्यार्थियों को पन्ना पहनने से फायदा होता है.
नवविवाहित लोगों या संतान की इच्छा करने वाले लोगों को पन्ना नहीं धारण करना चाहिए.

धारण करने की विधि
इसको पहनने से पहले आपने ज्योतिषी से बुद्ध गृह कि स्थिति का पता कर लें.
इसको सोने की अंगूठी या पेन्डेन्ट के रूप में धारण कर सकते हैं.
इसको धारण करते समय ऊपर दिए मंत्र का जाप करे.

Translate »