बीजपुर(सोनभद्र)स्थानीय बीजपुर बाजार,पुनर्वास प्रथम और शांतिनगर की बिजली का बुरा हाल हैं दिन में मेंटेनेंस के नाम पर दिन भर बिजली कटी रहती हैं और शाम को जैसे ही बिजली आती हैं तो लोगो को एक ही गाना याद आता होगा ” झलक दिखला जा एक बार आजा आजा आ भी जा” शाम 6 बजे से रात्रि 11के बीच कम से कम 20 बार लाइट कटती हैं । ग्रामीणों और व्यवसाइयों ने संबंधित अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह मांग किया हैं कि बिजली व्यवस्था को तत्काल ठीक कराया जाय। नही तो मजबूर होकर हमलोगों को सड़क पर आना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी पूरी एनटीपीसी प्रबंधन की होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal