बीजपुर (सोनभद्र) रेनुकूट – बीजपुर मुख्य मार्ग की पटरी पर जगह जगह सब्जी मंडी लगाए जाने से दुर्घटना की आशंका बढती जा रही है। ग़ौरतलब हो कि कोरोना महामारी के कारण और लॉकडाउन के चलते पिछले चार महीने से साप्ताहिक बाजार लगने पर रोक लगाया गया था जिसके कारण पटरी ब्यवसाई जहाँ तहाँ अपनी दुकानें लगा कर गुजर बसर करते आ रहे हैं। लेकिन वर्तमान समय मे जब पूरे देश मे अनलॉक की प्रक्रिया चल रहा है तो सब्जी और फल ब्यवसाइयो की दुकानों को पूर्व की भांति सब्जी मंडी में लगाने का आदेश पुलिस प्रशासन को देना चाहिए। सब्जी और फल सहित अन्य पटरी ब्यवसाइयो के क्रिया कलाप पर गौर करें तो एनटीपीसी स्वागत गेट से लेकर पुनर्वास प्रथम हनुमान मंदिर तक जहाँ तहाँ सड़क की पटरी पर अपनी दुकानें लगा रहे हैं।सड़क किनारे दुकान संचालन से छोटे बड़े वाहनों के आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। भीड़भाड़ के कारण आएदिन दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। सबसे महत्व पूर्ण बात यह है कि पुलिस प्रशासन का भी आवागमन इसी सड़क से समूचे दिन होता है लेकिन इस गम्भीर मामले पर कोई भी विचार नहीं कर रहा है। अब जब पूरा देश अनलॉक चल रहा है तो प्रशासन को चाहिए कि साप्ताहिक मंडी को पूर्व की भांति खोलने का आदेश दें जिससे पटरी ब्यवसाई सहित खरीद फरोख्त करने वाले ग्राहक सुरक्षित रह सकें।