बीजपुर (रामजियावन गुप्ता)एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़ा का शुभारंभ प्रशासनिक भवन परिसर स्थित सृजन सम्मेलन कक्ष में हिन्दी प्रतिज्ञा के साथ किया गया । पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) बालाजी आयंगर ने राजभाषा हिन्दी के संवर्धन हेतु सम्मेलन कक्ष में उपस्थित लोगों को सामाजिक दूरियों का अनुपालन करते हुए हिन्दी में कार्य करने की प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई । श्री आयंगर ने अपने संबोधन के जरिए लोगों से आग्रह किया कि वे कार्यालयीन काम-काज एवं बोल-चाल में अधिक से अधिक हिन्दी भाषा का प्रयोग करके हिन्दी के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें । कोविड-19 के कारण इस वर्ष मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित किए जा रहे विभिन्न प्रतियोगिताएँ ऑनलाइन की जा रही हैं ।प्रतियोगिताओं की कड़ी में सर्वप्रथम हिन्दी पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों हेतु हिन्दी में हस्ताक्षर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । अगली कड़ी में कक्षा 1 से 5 तथा 6 से 9 तक के विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु ‘तारे ज़मी’ पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । अगले दिन एनटीपीसी रिहंद एवं सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों हेतु नारा प्रतियोगिता आयोजित की गई । पुनः कर्मचारियों की पत्नी एवं कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों हेतु ‘सृजन’ स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिताओं की कड़ी में मंगलवार को एनटीपीसी रिहंद के कर्मचारियों एवं उनकी गृहणियों हेतु ‘आवाज-ए-दिल’ गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । तत्पश्चात बुधवार को कर्मचारियों की गृहणियों एवं कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों हेतु ‘कला मंच’ लघु नाटक का आयोजन किया गया ।