सोनभद्र।युवा भारत एंव युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने घोरावल ब्लॉक के महामंत्री सरोज कुमार के नेतृत्व में घोरावल ब्लॉक के ऊँचका गांव के ग्रामीणों के संग ग्राम प्रधान और पंचायत मित्र की मिलीभगत से मजूदरों की मजदूरी न दिए जाने व व्यापक स्तर पर किये गए भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट/विकासभवन पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

श्री सरोज ने बताया कि हमारे जनपद के अनुसूचित जाति और अति गरीब मजदूर वर्ग से आने वाले लोगों को लॉक डाउन मे मनरेगा के तहत मई के महीने में नदी मे खन्ती का कार्य कराया गया था। जिसकी मजदूरी पंचायत मित्र सुरेश कुमार पुत्र भोला मौर्या स्थानीय निवासी ने मजदूरों की मजदूरी को भारी पैमाने पर हड़प लिया है।इस मामले को की जांच के लिए ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी घोरावल,बीडीओ घोरावल और एडीओ पंचायत को लिखित प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की गई थी।जिसमें पंचायत मित्र पूर्ण रूप से दोषी पाया गया, जिससे पंचायत मित्र बौखला कर मजदूरों को जाति सूचक शब्दों से गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है।जिसकी सूचना थानाध्यक्ष करमा को लिखित रूप से दी गई थी।लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।बल्कि पंचायत मित्र ने अपने बचाव के लिए उल्टा मजदूरों के ऊपर थाना करमा में प्रार्थना पत्र दिया गया है कि मजदूर उन्हें मार रहे हैं जिससे मजदूरों पर थानाध्यक्ष द्वारा थाने पर बुलाया गया है l
हरिश्चन्द्र, विजेन्द्र और कैलाश ने कहा कि हम सबको भय है कि कहीं दबाव बनाकर सुलह न करा दिया जाए या फिर हम मजदूरों की फर्जी तरीके से केस लगाकर जेल भी भेजने की साजिश रची जा रही है।
युवा भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता/मीडिया प्रमुख संदीप जायसवाल ने कहा कि जब भी ग्रामीण या कोई सामाजिक कार्यकर्ता जब भी किसी भ्रष्टाचार की शिकायत करता है तो भ्रष्टाचारियो के द्वारा शिकायत कर्त्ताओं के विरुद्ध फर्जी प्रार्थनापत्र थाने में दे दिया जाता है जिससे शिकायतकर्ता डर जाएं और जांच की मांग न करें और ये तरीका इस समय सबसे ज्यादा प्रचलन में है।और कहा कि यदि सरकार और जिला प्रशासन ने नही चेता तो शायद कोई भी किसी के भ्रष्टाचार की शिकायत नही करेगा जिससे भ्रस्टाचार चरम पर पहुंच जाएगा और लोगों का सरकार और प्रशासन पर से भरोषा उठ जाएगा।इसलिए अगर कोई प्रधान या किसी के भी द्वारा बदले की भावना से शिकायत के बदले शिकायत की जाती है तो उसकी जांच गम्भीरता से करवानी चाहिए और जो भी गलत पाया जाए उसके विरुद्ध सख्त करवाई की जानी चाहिए।
उक्त प्रदर्शन में सरोज कुमार, हरिश्चंद्र विजेंद्र,अशोक,कैलाश,सुनील कुमार,रामचंद्र,राजेश,राधेश्याम सहित कई लोग शामिल थे l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal