समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| अमवार चौकी क्षेत्र के अंतर्गत कोरची गांव में गरज चमक के साथ हो रही बूंदाबांदी से आज शाम टीम मवेशी झुलस गए जिससे उनकी मौत हो गयी, किसान तफसी यादव पुत्र हरिमोहन यादव ने बताया कि वे अपने पशु को चराकर अपने घर वापस जा रहे थे कि गरज चमक के साथ बारिश होने लगी जिससे एक पेड़ के नीचे छिप गए इतने में आसमान से गिरी बिजली से तीनों मवेशी झुलस गए और उसकी मौत हो गयी ,घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व लेखपाल को दे दी है|किसान अपने तीन मवेशियों के मरने से गमगीन है ,उसने तहसील प्रसाशन से मुआवजे की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal