पंकज सिंह@sncurjanchal

रेनुकोट वन प्रभाग के डी.एफ.ओ एम.पी सिंह के दिशा निर्देश पर अवैध लकड़ियां छुपा कर रखने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही के संर्दभ के अनुसरण में म्योरपुर रेंज क्षेत्र के खाटा बरन कंपार्ट नंबर आठ के सटे गांव हरहोरी में शुक्रवार को खास मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने छापा मारकर एक व्यक्ति के घर से 32 नग चिरान किए हुए लकड़ी के पुराने पटरे बरामद किए जिन्हे कब्जे मे लेकर रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया गया।म्योरपुर वन क्षेत्रीय अधिकारी राजेश सोनकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हरहोरी गांव में एक व्यक्ति के घर चिरान किए हुए लकड़ी के पटरे रखे गए हैं अगर समय पर छापामारी किया जाए तो

बरामद हो सकती है श्री सोनकर द्वारा बिना देर किए एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर रवाना कर दिया जहां 32 नग लकड़ी के पटरे बरामद किए गए।इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।रेंजर श्री सोनकर ने बताया कि उक्त स्थल पर पूर्व में जंगल से काटकर लाई गई लकड़ी को पूर्व में ही चीरकर छिपाया गया था लकड़ी और अभियुक्त रेंज कार्यालय लाया गया है,अग्रिम कार्यवाही की जा रही है और आगे भी ऐसी ही कार्यवाही होती रहेगी।पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा विजेंद्र कुमार, श्यामलाल वनरक्षक, छोटेलाल वनरक्षक, अनिल कुमार सिंह वनरक्षक, विद्या पांडे वनरक्षक तथा वन कर्मी रामकेश आदि शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal