चोपन/सोनभद्र ( राकेश केशरी) बुधवार को चोपन निषाद नाविक एवं मत्स्य जीवी सहकारी समिति लि°चोपन का चुनाव निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार मौर्य के नेतृत्व में सफलता पुर्वक संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष के पद पर संप्पू देवी पत्नी सदाफल को चुना गया व उपाध्यक्ष पद पर दमड़ी पुत्र रामदास को चुना गया इसके साथ ही कुन्तु,पार्वती,राजाराम,लक्खी देवी,लालत,को वार्ड सदस्य चुना गया वहीं उत्तर प्रदेश मत्स्य जीवी सहकारी समिति लखनऊ प्रबंध समिति में चार सदस्यों का नाम चयनित किया गया जिसमें सदाफल, त्रिलोकी, मुन्ना, लीला देवी को नामित किया गया। , इस अवसर पर समिति के सचिव दिलीप कुमार श्रीवास्तव, प्रेम रामअवतार, राधेश्याम, राजबली आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal