काइम ब्रांच सोनभद्र व थाना करमा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

अन्तान्तीय गांजा तस्कर कुल 1 कुन्तल 67 किलो नजायाज गाजा कीमती सत्रह लाख (रू0 17,00,000) व 01
अदद इनोवा कीमती पन्द्रह लाख के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तारराकेश अग्रहरि/संजय सिंहजनपद सोनभद्र में माह जुलाई में श्रीमान पुलिस अधीवाक सोनमद्र श्री आशीष श्रीवास्तव के निर्देशानुसार
मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की कार्य योजना प्रचलित है, इसी
या कम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री ओ0पी0 सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री राम आशीष यादव के
निर्देशन में स्वाट/एसओजी/ सर्विलांस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक करमा की सयुंक्त टीम गठित की गयी। इस
टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया। आज दिनांक 01.09.2020 को
प्रातः स्वाट/ एसओजी व सर्विलांस टीम तथा थाना करमा पुलिस को जरिये मुखबीर खास के सूचना प्राप्त हुयी
कि उड़ीसा से इनोवा वाहन सं0 एच0आर0 38 वाई 4184 द्वारा भारी मात्रा में नाजायज गांजा मादक पदार्थ
लेकर तस्कर आने वाले हैं, यदि जल्दी चला जाये तो पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना पर स्वाट टीम/एसओजी/सर्विलांस प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक करमा के नेतृत्व में हिन्दवारी मिर्जापुर मार्ग पर करनहवा
गांव तिराहे के पास गाढ़ा बन्दी करके इनोवा वाहन सं0 एच0आर0 38 वाई 4184 के साथ 02 नफर अभियुक्तो
को पकड़ लिया गया। क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री राम आशीष यादव की उपस्थिति में पकड़े गये व्यक्तियों की
निशानदेही पर पकड़े गये वाहन में छिपा रखे गांजा के बोरे बरामद हुए, खोल के देखा गया तो भौतिक
सत्यापन से प्रत्येक में गांजा मादक पदार्थ मौजूद हैं। जिन्हे वजन किया गया तो पाया गया की इनका कुल्ल
वजन 1 कुन्तल 67 किलो ग्राम है। इस गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् है:-
विवरण पुछताछ
पुछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा ये मादक पदार्थ गांजा, उड़ीसा से लेकर अरहे थे जिसे हम पुर्वाचल के कई जनपदो में अच्छी कीमत में बेचते है यही हम लोगो का व्यवसाय है।
गिरफतारी का विवरण
1. वेद प्रकाश यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी ग्राम खरावन (सधोगंज) थाना बड़ागाव जनपद वाराणसी।
2 रंजीत वर्मा पुत्र श्री श्रवण वर्मा निवासी ग्राम गोनहा थाना गौर जनपद बस्ती।
बरामदगी का विवरण
1. नाजायज मादक पदार्थ गांजा वजन कुल 1 कुन्तल 67 किलो ग्राम (अनुमानित मूल्य 17,00,000)।
2. एक अदद इनोवा वाहन सं0 एच0आर0 38 वाई 41841
3. दो अदद देशी तमंचा बारह बोर व 303 बोर।
1
4. तीन अदद जिन्दा कारतुस।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संदर्भ में थाना करमा मे मुअ0सं0 83/2020 धारा 3/25 आ
एक्ट, मुअ0सं084/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट, मुअ0सं0 85/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
अभियोग पंजीकृत किया गया है, विवेचना प्रचलित है।
पुलिस टीम का विवरण:-
01. निरी0 श्री देवतानन्द सिंह प्रभारी निरीक्षक करमा जनपद सोनभद्र।
02. उ0नि0 श्री प्रदीप सिंह प्रभारी स्वाट टीम सोनभद्र।.
03. उ0नि0 सरोजमा सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद सोनभद्र
04. उ0नि0 श्री अमित त्रिपाठी प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद्र
05. उ0नि0 अजहर अली थाना करमा सोनभद्र।
06. हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अरविन्द सिंह, हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय, हे0का0 विरेन्द्र कुशवाहा, का0 E
यादव, का0 जितेन्द्र यादव, का0 रितेश पटेल, का0 अमर सिंह स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनमद्र।
07. का0 सौरभ राय, का0 प्रकाश सिंह, का0 दिलीप कुमार कश्यप, का0 अमित कुमार सिंह सर्विलान्ट

Translate »