
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।जनपद में सोमवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 183 नए कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आये हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा 7990 हो गया है।
इसके अलावा 47 लोगों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमे होम आइसोलेशन कर रहे 42 स्वस्थ हुए हैं और हॉस्पिटल से 5 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं।
जनपद में वर्तमान में 1631 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 6220 लोग अब तक इस बीमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद में अब तक कुल 139 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal