आदिवासियों की 29 सौ विगहा भूमि का मामला गरमाया
गुरमा सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चुर्क गुरमा नगर पंचायत वार्ड 9 गुरमा स्थित आदिवासी बस्ती में सोमवार को पहुंच कर आदिवासियों की भूमि सम्बन्थित समस्याओं की जानकारी ली। और मौके पर ही जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से को उनकी समस्या को अवगत कराया और सेल फोन द्वारा ही जिलाधिकारी ने आदिवासियों की भूमि सम्बन्थित समस्याओं को हल कराने का आश्वासन भी दिया।
आदिवासियों ने सपा जिलाध्यक्ष से अपनी पुस्तैनी भूमि का सरहंग दबंगों के अधिग्रहण कर उत्पीड़न के साथ धमकी की भी बात कही और विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात भी सरहंग दबंगों के प्रति आज तक कोई कार्रवाई नहीं होने की
बात भी कही इसी तरह विजय गौड़, सुमित, श्रीराम, राम लाल, सुखराम, संतोषी, सोनिया इत्यादि आदिवासी महिला पुरुष ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने गरीब निरिह आदिवासियों की समस्या को हल कराने का पुरा आश्वासन भी दिया । उक्त मौके पर सपा जिलाध्यक्ष सचिव मु0सईद कुरेशी, परमेश्वर यादव, लालब्रत यादव, त्रिपुरारी, रवि गौड़, बड़कू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।