म्योरपुर ब्लाक के मधुबन ग्राम पंचायत के करचा टोले का मामला
लिलासी/सोनभद्र-पंकज सिंह/प्रदीप कुमार@sncurjanchal news

म्योरपुर ब्लॉक के ग्रान पंचायत मधुबन के करचा टोला में किसान राजेश्वर पुत्र रामभरोस की करीब एक दर्जन की संख्या में बकरी जंगल मे चराने गयी थी 6 बकरी शकुशल चर कर वापस आ गयी जबकि 5 बकरी लापता हो गयी चुकी शाम हो जाने के कारण पशु स्वामी जंगल मे अपने गायब बकरियों को खोजने नही गया शनिवार को सुबह से ही पशु स्वामी द्वारा बकरियों को खोजे जाने लगा पर दिन भर कहि पर भी बकरियों का पता नही

चला शाम 5 बजे चरवाहों ने बताया कि चार बकरी मृत अवस्था मे घने जंगल मे पड़ी है मौके पर जाकर देखा गया तो किसान राजेश्वर की है सभी बकरियां थी पशु स्वामी नेपशु स्वामी ने आशंका जताया कि इन्हें लकड़बघा (हड़हा) ने अपना शिकार बनाया होगा जिसकी सूचना मैने लेखपाल को सेलफोन दिया है लेखपाल के द्वारा बताया गया कि सरकारी कोष से मुवावजा दिलवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।मौके पर लालजी,अमरेश कुमार,संतोष आदि उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal