ब्रेकिंग…फुलवार के मलिया नदी में अवैध खनन को उतारे सात ट्रैक्टर,पैचिंग प्लांट पर हो रही आपूर्ति

समर जायसवाल-

दुद्धी/ सोनभद्र| विंढमगंज थाना क्षेत्र व वन रेंज के अंतर्गत अभी अभी 7 ट्रैक्टर अवैध खनन को उतारे गए है। खननकर्ता बेख़ौफ़ खनन कार्य को अंजाम देने में जुट गए है ,खननकर्ताओं को ना तो पुलिस प्रशासन का डर है ना वन विभाग का।सूत्र बताते है कि यह बालू रेलवे दोहरीकरण समेत अन्य साइटों पर आपूर्ति दी जा रही है।
विंढमगंज रेंज में अवैध खनन रुकने की जगह पर बढ़ता ही जा रहा है ,अवैध खनन को रोकने में सभी विभाग विफल साबित हो रहें है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब वन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों के मिलीभगत से हो रहा है।लोंगो ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ठ कर कार्रवाई का मांग किया है।उधर डीएफओ एमपी सिंह ने कहा कि अभी टीम भेजता हूं|
बता दे कि उक्त कारगुजारी की जांच के लिए क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने उपजिलाधिकारी को जांच के लिए निर्देशित किया था लेकिन अभी तक यह खेल नहीं रुका।

Translate »