एलडीबी बैंक दुद्धी प्रतिनिधि पद पर दाखिल तीनों पर्चा वैध,नाम वापसी कल
समर जायसवाल

दुद्धी- कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच उ0 प्र0 सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रतिनिधि पद के चुनाव हेतु दाखिल नामांकन तीनों पर्चे वैध पाए गए ,जिसकी सूची आज कार्यालय पर चस्पा कर दी गयी।सहकारी बैंक प्रतिनिधि पद पर तीन उम्मीदवार क्रमश मनोज मिश्रा ,रामनारायण गोंड व जुबेर आलम ने पर्चा दाखिल किया है।
आरओ / तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि दाखिल तीनों नामांकन पर्चों की जांच की गई जो वैध पाए गए ,तीनों उम्मीदवारों का नाम कार्यालय के बाहर चस्पा कर दिया गया हैं।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नाम वापसी होगी और फाइनल उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेंगे। 1 सितंबर को मतदान होगा ,तत्पश्चात मतगणना उपरान्त परिणाम की घोषणा की जाएगी बता दे कि दुद्धी सहकारी बैंक के प्रतिनिधि पद का चुनाव कड़े सुरक्षा के बीच सम्पन्न हो रहा है ,आज नामांकन पर्चों के जांच के दौरान उप जिलाधिकारी सुशील कुमार यादव व सीओ संजय वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal