पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में ज़ोरदार वर्षा हो रही है। ऐसे में गंगा का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। गंगा वाराणसी में 24 घंटे में प्रति चार सेंटीमीटर की रफ़्तार से बढ़ रही हैं। घाट किनारे रहने वालों को अलर्ट करने के साथ ही जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार को गंगा में सभी प्रकार की नौका संचालन पर 15 सितम्बर तक रोक लगा दी है।केंद्रीय जल बोर्ड की आज सुबह 8 बजे की रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में गंगा खतरे के निशान 71.262 से 6 अंक निचे 65.79 पर बह रही हैं और इसमें चार सेंटीमीटर प्रतिदिन की बढ़ोतरी आंकी जा रही है। बता दें की साल 1978 में सितम्बर को गंगा वाराणसी में अपने उच्चतम बाढ़ बिंदु 73.901 तक पहुंच गयी थीं।फिलहाल गंगा के तटवर्ती इलाकों से लोगों का पलायन जारी है। इसके अलावा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 26 अगस्त से 15 सितम्बर तक गंगा में सभी प्रकार की नौका का संचालन रोक दिया है। गंगा तट पर स्थानीय पुलिस, पीएससी के गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal