19 अगस्त रात 8 बजे सुबह 10 बजे तक वाहनों की लम्बी कतारें लगने से आम यात्री के साथ मरीज भी हुए परेशान
गुरमा सोनभद्र(मोहन गुप्ता)
अण्डर लोड ओवर लोड की खेल तमाम प्रयासों के बावजूद भी शासन प्रशासन अंकुश नहीं लगा सकी । जिसका खामियाजा मारकुंडी से लेकर मुख्यालय तक पहुंचने में आम यात्रियों के साथ मरीजों को पहुंचने के लिए अब सोचना पड़ता है वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा जहां गिट्टी, बालू ओवर लोड के जांच के नाम से धन उगाही की जाती है वहीं रात के अंधेरे में खनिज बैरियर कर्मचारियों द्वारा प्रति वाहन निर्धारित धन उगाही दलालों द्वारा लेकर ओवर लोड वाहनों को छोड़ दिया जाता है।
वाहन स्वामियों ने अपना नाम न छापने के शर्त पर बताया कि वहीं सीमेंट, सरिया, लोहा, राखड़ की बन्द वाहनों समेत अन्य ओवर लोड वाहनों को छोड़ दिया जाता है लेकिन अगर बालू, गिट्टी के वाहनों से ही जांच के नाम पर वाहन स्वामियों को परेशान किया जाता है। जिससे मारकुंडी घाटी में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिसका खामियाजा आम जनमानस के साथ वाहन स्वामी भुगत रहे हैं।