नीति आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें-डीएम

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विकास खण्ड सेवापुरी के संतृप्तीकरण से संबंधित बैठक की । बैठक में समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी तथा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद सचिवों से कहा कि नीति आयोग द्वारा निर्धारित केपीआई पर विभागों से प्राप्त रिपोर्ट एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की रिपोर्ट में भिन्नता नहीं होनी चाहिए तथा सभी को उसकी जानकारी भी रहे। बैठक में मौजूद खण्ड विकास अधिकारी, सेवापुरी को निर्देशित किया कि ग्राम निधि में उपलब्ध धनराशि से सर्वप्रथम नीति आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को प्राथमिकता पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। क्लस्टरवार बनाये गये नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से अपने क्लस्टर में निरीक्षण करने तथा वहां आ रही समस्याओं को दूर कराने का निर्देश दिया । प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक तालाब की खुदाई कराकर वहां मछली पालन की व्यवस्था कराने को कहा। विभिन्न पेंशन योजनाओं तथा कन्या सुमंगला योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पात्र लाभार्थियों का चयन कराकर उन्हें योजना का लाभ दिलानें के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »