वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला ) उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ के गड्ढा मुक्त सड़कों का पोल खोलते समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता।

नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत वैनी में पोखरे के पास वैनी-चक़या मार्ग पर विगत 2 वर्षो से जलजमाव की स्थिति बनी है। राहगिरो को इससे आए दिन समस्या होता रहता है।
स्थानीय निवासियों द्वारा बार बार यहाँ के जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया गया किंतु उन लोगों ने जैसे अपने कान में तेल डाल लिया है।
जिसको लेकर आज रविवार के दिन विरोध स्वरूप समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा गड्ढे युक्त सड़क पर धान रोपा गया। और मांग किया गया की यदि 15 दिन के अंदर शासन द्वारा ईस सड़क को नही बनाया गया तो ये नौजवान सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेवारी यहाँ के जनप्रतिनिधिओ और अधिकारियों की होगी।
ईस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से नैतिक जायसवाल, अजित पटेल, अभिषेक सिंह पटेल, रामलखन पटेल, अखिलेश सिंह, कुशल विश्वास, मनोज केशरी, बाबूलाल बीयार इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal