पंचायत भवन मधुबन प्रधान कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डा फहराया गया

लिलासी/सोनभद्र(प्रदीप कुमार)@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के मधुबन ग्राम पंचायत प्रांगण में ग्राम प्रधान कार्यालय पर प्रधान संघ के उपाध्यक्ष बर्फिलाल ने 74 वीं स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर ध्वाजारोहण कर ग्रामवासियों का अभिवादन करते हुए कहा कि हमे आपसी भेदभाव न रखते हुए भाईचारा बनाकर रहे और कोरोना जैसे महामारी से बचने का भी उपाय उन्होंने बताया, कार्यक्रम का संचालन कर रहे पूर्व बीडीसी नंदू प्रसाद गौतम,रामबली व अन्य सम्मानित गणमान्यो ने देश को आजाद कराने में शहीद हुए वीरो को याद किया।

Translate »