
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी: वाराणसी में गुरुवार (13 अगस्त 2020) को बीएचयू से प्राप्त मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 129 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। आज 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हुई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना से मौत का आंकड़ा 94 हो गया है। वहीं 19 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और होम आइसोलेशन कर रहे 113 मरीज भी स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार आज कुल 132 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में जनपद में कोरोना के 1556 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक कुल 3482 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जनपद में अब तक 5132 कोरोना केस सामने आये हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal