
– विभागीय अधिकारियों के सौतेले व्यवहार से उपभोक्ताओं में आक्रोश
गुरमा सोनभद्र । गुरमा विद्युत फीटर के अन्तर्गत इन दिनों गुरमा नगर पंचायत समेत पटवध, कुरुहुल, करगरा क्षेत्रो में 12, 12 घंटे बिजली सप्लाई का फरमान जारी किया गया वहीं इन क्षेत्रों में 12 घंटे की जगह 5 से 6 घंटे आपूर्ति किया जा रहा है शेष समय लो बोल्टेज खराबी ढूढने में समय निकाल दिया जाता है। वहीं विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के सहमति से सलखन और मारकुंडी में 24 घन्टे बिजली सप्लाई की जा रही है। विभागीय अधिकारियों के इस दोहरी नीति से उपभोक्ताओं में आक्रोष उतपन्न हो रहा है। उपभोक्ताओं ने इसका जमकर विभागीय अधिकारियों से विरोध जताया है। इस सम्बन्ध में सम्बन्थित अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए उपभोक्ताओं को सामान्य ढंग से बिजली देने का भरोसा दिलाया।
इस संबंध में विद्युत विभाग गुरमा फीडर के जेई अरुण पाल से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि लोड़ अधिक होने के कारण सेक्शन को खोल कर चलाया जा रहा है और सभी को सही ढंग से विद्युत सप्लाई दी जाएगीऔर सलखन और मारकुंडी में भी अब विद्युत कटौती की जाएगी जिससे सबको सही से विद्युत सप्लाई मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal