अधिकारियों का आदेश हवा-हवाई।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)जेसीबी व वाहनों की गड़गड़ाहट से गूंज रही पांगन।रात भर किया जाता है भंडारण।बभनी। उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित पांगन नदी में अधिकारियों का आदेश हवा-हवाई देखने को मिल रहा है सागोबांध के ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा बालू के अवैध खनन व भंडारण को लेकर विरोध करने पर पहुंचे नायब तहसीलदार खनन सर्वेयर ने खनन को बंद करा दिया था छ: ट्रकों को रोककर आरटीओ के द्वारा चालान कर दिया गया था जिसके बाद भी बालू साईड पर जेसीबी व ट्रकों कीआवाज गूंजती रहती है जिससे खनन माफिया रातभर बालू का भंडारण करने में लगे हुए हैं जो अधिकारियों का आदेश भी बेअसर देखने को मिल रहा है। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने कहा कि यदि खनन पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो हम सभी ग्रामीणों के सहयोग से बालू साईड पर खनन रोकने के लिए मजबूर होंगे और उन्होंने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बालू खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग किया है।

Translate »