जनता दल यूनाइटेड द्वारा राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा गया

सोनभद्र।जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल के आवाह्नन पर आज विभिन्न मांगों को लेकर जनता दल यूनाइटेड सोनभद्र के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल एडवोकेट के अध्यक्षता में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को जिलाधिकारी सोनभद्र के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन पत्र में मांग रहा है कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। कानून व्यवस्था काफी खराब हो चुका है। अधिकारी निरंकुश हो गये है। बाहुबलियों, भूमाफियाओं एवं अपराधियों पर अंकुश नहीं लग रहा है। हमारी मांग है कि..सबका साथ सबका विकास के साथ ही सबकी सुरक्षा करते हुए प्र्रदेश सरकार कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करें। समस्त छात्र छात्राओं का लाकडाउन में पिस तीन माह के साथ मध्यम वर्गीय परिवार का बिजली बिल माफ किया जाय। संविदा/आउटसोर्सिंग के द्वारा कार्यरत कर्मचारियों को प्रदेश सरकार हरजाई करें। किसानों की उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए स्वामीनाथन आयोग कि रिपोर्ट को उत्तर प्रदेश सरकार तत्त्काल लागू करें। समस्त अपराधों कि जन्मदात्री मदिरा को बंद करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार तत्त्काल सम्पूर्ण शराबबंदी लागू करें। उपरोक्त सभी मांग को यदि सरकार ने नहीं मांगा तो हम जनता दल यूनाइटेड के लोग सड़क से लेकर संसद तक लड़ेंगे। ज्ञापन पत्र सौंपने वालों में इन्द्र कुमार सिंह एडवोकेट , (जिलाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ), लवकुश सिंह पटेल जिलाअध्यक्ष छात्र जदयू व अतुल पटेल एडवोकेट, पूर्व जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Translate »