लॉकडाउन का पालन न करने पर आठ दुकानों का चालान, मास्क न लगाने पर 65 सौ जुर्माना वसूला

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)सप्ताह के अंतिम 2 दिनों में शासन के निर्देश पर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए रविवार को पुलिस लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती रही l भ्रमण के दौरान पुलिस द्वारा लोगों को शारीरिक दूरी बनाए रखने और बहुत ही आवश्यकता पड़ने पर घर से बाहर निकलने का निर्देश दिया गया l पुलिस द्वारा रविवार की अपरान्ह क्षेत्र मे खुले पाए गए आठ दुकानों का चालान भी किया गया l प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि लॉकडाउन मे भी दुकान खोल कर बैठने के कारण बीजपुर कस्बे की 5 , रिहंद शॉपिंग की 1 और नेमना गांव में दो दुकानों का चालान किया गया l प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शाम को जांच के दौरान मास्क ना प्रयोग करने के कारण 13 लोगों से 6500 रुपए जुर्माना वसूला गया।

Translate »