एस एन सी ऊर्जांचल न्यूज़ के खबर का दूसरा असर।

बालू ठेकेदार के चार बालू कर्मियों पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

संयुक्त टीम के आने की सूचना पाते ही फरार हो गए थे खननकर्ता।

मजदूरी मांगने पर ठेकेदार के लोगों पर पीटने के आरोप पर किया प्रदर्शन।

बभनी। उत्तर प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा को जोड़ने वाली पांखन नदी के लगातार अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का लगातार प्रर्दशन जारी रहा। बालू साईड पर सभी कर्मचारी गुरुवार को बालू लोड करा रहे आलाधिकारियों के आने की सुगबुगाहट पाते ही भाग निकले मजदूरों ने आरोप लगाया कि मजदूरी मांगे जाने पर मजदूरी न देने के बजाय विवाद करने लगे और झड़प हो गई गाड़ी के रिंच से मार दिए जिससे दो मजदूरों का सिर फूट गया जिससे ग्रामीणों ने कुछ दूरी पर जाकर प्रर्दशन भी किया था।पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के सनावल थानाध्यक्ष ने सेलफोन के माध्यम से बताया कि पिड़ीत देवेंद्र व बिजेंद्र की तहरीर पर पंकज सिंह कुंदन सिंह संजीव सिंह व संतोष सिंह के नाम से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है त्रिशूली के ग्रामीणों में मारपीट की घटना के बाद आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीणों ने मारपीट करने वाले आदमियों के कमरा छोड़ने का भी आदेश दिया जो घर में किराए के मकान में रहते थे। ग्राम प्रधान अहिरबुढ़वा इंद्रदेव यादव ने बताया कि शुक्रवार से खनन स्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है ग्रामीणों ने कहा कि जब तक अधिकारी खनन करने वाले के ऊपर कार्रवाई और मुकदमा दर्ज किए गए आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। और ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि बभनी पुलिस प्रदर्शन करने वाले लोगों को डांट-फटकार लगा रही थी और फरीपान में खुद वसूली करवाती है इस बात को लेकर पुलिस अधीक्षक आशिष श्रीवास्तव का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।

Translate »