पुरानी रंजिश को लेकर तीर से मारकर किया घायल
जिगैल/ सोनभद्र(अरविन्द दुबे) स्थानीय थाना क्षेत्र के अगोरी खास के टोला कर्जी में पुराने रंजीस को लेकर
रमेश पुत्र राम सुंदर उम्र 25 वर्ष को तीर से वार कर गभीर रुप से घायल कर दिया
प्राप्त समाचार के अनुसार रमेश रोज की भांति अपने पशुओं को लेकर लगभग 11:00 बजे जंगल चराने गया और वहां पहले से घात लगाकर बैठे रमई पुत्र कतवारु ने रमेश की कमर के नीचे तीर से प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागकर अपने परिजनों के पास आया वहीं इस घटना की जानकारी दूरभाष के जरिए जुगैल थाना प्रभारी निरीक्षक को दे दी गई वहीं परिजनों द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य चोपन में लाया गया जहां प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal