खलियारी (सोनभद्र) कोन थाना क्षेत्र के रानीडीह पुलिस चौकी के प्रांगण में बुधवार को देर शाम पांच बजे श्री रामचन्द्र जी के मंदिर निर्माण के लिऐ शिलान्यास गांव के ब्योवृध्द रामनरायन कहार की अध्यक्षता में प्रवीण कुमार सिंह ब्लाक प्रमुख नगवां ने किया!
इस मंदिर निर्माण को पूर्ण होने के बाद एक यादगार सदैव के लिऐ रहेगा कि जिस दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री अयोध्या में रामचन्द्र जी के मंदिर निर्माण की अधार शिला रखी थी उसी स्वर्णिम दिन नक्सल प्रभावित आदिवासी वनवासी क्षेत्र में स्थित रानीडीह पुलिस चौकी के प्रांगण में राम-सीता व हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने के लिऐ मंदिर निर्माण के लिऐ शिलान्यास किया गया था !
दुरूह क्षेत्र रानीडीह गांव के लोगों ने एकजूट होकर स्वैच्छिक सहयोग से श्री राम जी के मंदिर निर्माण के लिऐ निर्णय लिया है
जो काबिले-ए-तारिफ है और चौकी के सभी स्टाफ को सलाम कि क्षेत्र में आपसी सौहार्द बनाऐ हुऐ है !
इस अवसर पर विनीत सिंह चौकी प्रभारी रानीडीह अजय सिंह दिवान चौकी बागेसोती छोटेलाल पुर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह अध्यापक सहित चौकी के स्टाफ और ग्रामीण रामखेलावन चेरो जगत सिह अजय बैठा बीरवल चेरो लोग मौजूद रहे !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal