
ओबरा (सतीश चौबे) जनपद के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिला पुलिस व्दारा रक्षा सूत्र दिवस मनाया गया। इस पावन पर्व पर सुभाष तिराहे पर महिला पुलिस उप निरीक्षक सरिता सरोज के नेतृत्व में समस्त महिला पुलिसकर्मियों ने अनुज व अग्रजों की कलाईयों पर राखी बांधकर समाज में महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प के प्रति जागरुक किया। युवा समीर माली ने कहा कि इस अटूट बंधन व विश्वास के पर्व में सम्मिलित होकर अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने को हम सदैव तत्पर रहेगें। भाई बहन के मृदुल स्नेह पर्व को नगरवासीयों ने बड़े उत्साह व शांतिपुर्ण तरीके से ममाया। और पर्व के मद्देनजर तैनात महिला पुलिसकर्मीयों ने पुरुष पुलिसकर्मीयों समेत हर वर्ग समुदाय के लोगों को रक्षा सुत्र बांधकर आपसी भाईचारे का भी संदेश समाज को दिया। बहनों के समर्पण भाव को लेकर लोगों ने पुलिस की सामाजिक क्रियावन्यता की सराहना की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal