
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के बीजपुर, डोडहर,सेवकाडाँड़ बखरिहवा सहित ग्रामीण इलाके में सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से हर्ष और उल्लास से मनाया गया। कोविड-19 महामारी के चलते बाजारों में उतनी रौनक नही दिखी भाई-बहन के अटूट रिश्ते के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहने इस पावन पर्व का इंतजार साल भर से

करती हैं और रक्षाबंधन के दिन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी उम्र की दुआ मांगती हैं और भाई उनकी रक्षा करने का बचन देते है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते बहुत सी बहने भाइयों के यहाँ नही पहुँच पाई ऐसे में ऑनलाइन राखी बांधकर एक दूसरे को बधाई दिया और खुशी खुशी त्योहार को मनाया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal