नाबालिग पुत्री को महिला ने भगाने की लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार

गुरमा(सोनभद्र)मोहन गुप्ता

गुरमा सोनभद्र पन्नुगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कमला देवी पत्नी स्व राम-जानकी निवासी ने अपने नाबालिग पुत्री कुमारी ज्योति को कन्हैया लाल पुत्र दासु निवासी कोटिया थाना चोपन को भगाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से न्यया। की मांग की है।

उक्त सम्बन्ध में अबला महिला ने लिखित तहरीर देकर बताया कि 29 जुलाई रात को कन्हैया हमारे घर आया था उसी रात से हमारी पुत्री घर से गायब है जिसकी

तहरीर चोपन थाना में भी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा कर फरियाद कराने की मांग की है।

Translate »