ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र -भाई-बहन के अटूट रिश्ते के पवित्र त्योहार रक्षा बंधन सोमवार को यह त्यौहार हर्षोलास के साथ मनाया गया । बहनें इस पावन पर्व का बेसब्री से इंतजार करती हैं। अपने भाइयों के हाथों में राखी बांधकर उनकी लंबी आयु और सफल जीवन की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहन की हर विपदा से रक्षा करने का वचन देता है। इस बार जब पूरे देश में कोरोना का कहर बना हुआ है, ऐसे में इसका असर त्योहार पर

भी पडे़गा। लेकिन फिर भी भाई-बहन त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं। कोरोनावायरस के वजह से ट्रेन नहीं चल रही है बहन भाई के यहां नहीं आ सकते हैं फिर भी उन्होंने मोबाइल से ही रक्षाबंधन पर्व मनाया और अपने भाई की लंबी दीर्घायु के लिए कामना की उसी प्रकार भाइयों ने भी आशीर्वाद दिया और आजकल ऑनलाइन गिफ्ट देने का प्रचलन चल गया है भाई लोगों ने ऑनलाइन गिफ्ट भी उपलब्ध कराएं इस बार बाजार में भी भीड़ भाड़ देखने को नहीं मिली !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal