रक्षा सूत्र बांध लिया देश व समाज के सुरक्षा का संकल्प

पुलिस कम्युनिटी कार्यक्रम के तहत वितरित किये गए साइकिल,सोलर लैम्प,एवं वाद्य यंत्र

पंकज सिंह@sncurjanchal

रक्षाबन्धन का त्योहार बहुत ही महत्त्वपुर्ण एवं भाई बहन के प्रेम का प्रतीक हैं इस पर्व पर बहने भाइयो की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांध भाई के सुख समृद्धि एवं शांति की कामना करतीं है वही भाई से अपनी सुरक्षा का संकल्प लेती है पुलिस द्वारा सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में पुलिस पब्लिककम्युनिटी कार्यक्रम के तहत थाना परिसर में रक्षा सूत्र दिवस का आयोजन कर पूर्व में नक्सल गतिविधियों से जुड़े क्षेत्रीय गुमराह लोगो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये रक्षा सूत्र बांध संकल्प लिया गया इसदौरान प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा की आज के पवित्र दिन को ध्यान में रख हमे देश प्रदेश एवं समाज के सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने 20 सोलरलालटेन,2 पुरुष साइकिल,2 महिला साइकिल एवं ढोलक,हनुमुनिया का सेट वितरित कर देश प्रदेश व समाज के रक्षा,सुरक्षा एवं शांति की शफथ ली कार्यक्रम में एसआई मिठू प्रसाद,हमराही भरत यादव,लालबाहादुर,अश्वनी राय,आशीष पटेल,प्रवीण राय, आशीष पटेल,देवकरन राजपूत,रविन्द्र राजपूत,राम प्रसाद, पूनम, दीपक,राम विश्वास,हेमवन्ति आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »