जरहा प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम की अबैध वसूली से गर्भवती माताओं का शोषण

बीजपुर ( सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र जरहा में तैनात एएनएम द्वारा गर्भवती माताओं से अबैध वसूली के मामले में चर्चित है बच्चा पैदा कराने के नाम पर पहले बाहर रेफर करने की धमकी दी जाती है फिर अभिभावकों द्वारा जब गरीबी और लाचारी बताई जाती है तब मामला धन उगाही पर आ जाता है। इसबाबत महरिकला , झीलों , नेमना , पिंडारी सहित सूदूर ग्रामीण अंचलों में रात को गर्भवती माताओं को जब प्रसव पीड़ा होता है तब लोग एम्बुलेंस को फोन कर मामले की जानकारी देते हैं। मौके पर पहुँचे एम्बुलेंस कर्मी तत्काल सेटिंग गेटिंग के तहत जरहा स्थिति उप केंद्र पर मरीज को पहुँचा कर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री कर लेते है। इसके बाद सुरु होता है उक्त चर्चित एएनएम का खेल। इसबाबत वीरेंद्र , लालवटी , सुरेश , बनारसी , कृष्ण देव , रघुबर गिरी , सहित अनेक ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त एएनएम एक डिलेवरी कराने का चार्ज 15 सौ से 03 हजार रुपये तक गरीब जनता से वसूलती है। तथा प्रसूति माताओं को सरकार द्वारा मिलने वाला पोषण के लिए धनराशि में भी घपला करने की जानकारी बताई जा रही है। इस तरह की शिकायत कई गाँवो से आने के बाद भी स्वाथ्य महकमा कोरोना महामारी में ही ब्यस्त है। जब कि लंबे अर्से से एक ही जगह अंगद की तरह पाँव जमाये महिला स्वास्थ्य कर्मी जनता का गाँवो में शोषण पर आमादा हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के शिकायती पोर्टल पर पत्र भेज कर उक्त एएनएम पर तत्काल करवाई की माँग की है। इसबाबत म्योरपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. फिरोज आबेदीन से जब बात की गई तो उन्हों ने बताया कि मामले की जाँच की जाएगी। अगर आरोप सही पाया गया तो एएनएम के खिलाफ करवाई की जाएगी।

Translate »