रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस वर्ष सरकार ने आदेशित किया था कि बकरीद का त्यौहार घर मे ही मनाए मस्जिद में नमाज नही पढ़ी जाएगी इसी का अनुपालन करते हुए बीजपुर थाना कस्बे के मस्जिदों में नमाज अदा नही की गई सभी लोग अपने अपने घरों में नमाज अदा किया। बीजपुर के सदर सलीम बाबाने बताया कि सभी को सूचित कर दिया गया था कि मस्जिद में नमाज अदा नही होगी सभी लोग घरों में रहकर और शांतिपूर्वक से नमाज अदा करके बकरीद का त्योहार मनाए।शांति व्यवस्था को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव मय फोर्स कस्बे के भ्रमण करते रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal