
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव के अगुवाई में बकरीद और रक्षा बंधन के मद्देनजर शुक्रवार की शाम को फुट मार्च निकालकर लोगो को शांति के साथ त्योहार मनाने का अपील किया। फुट मार्च थाना से होकर बाजार होते हुए एनटीपीसी स्वागत द्वार तक चला। फुट मार्च के दौरान लोगो को शांति व्यवस्था कायम रखने व बाजार में मीट दुकानों पर लोगो को समझाया कि कल बकरीद पर सड़क पर बकरा न काटे और खुले के मांस न बेचे। फुट मार्च में उपनिरीक्षक जयप्रकाश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह, संतोष सिंह, रासबिहारी यादव के साथ काफी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal