
कोन ( सोनभद्र ) । क्रेडिट ऐक्सेस ग्रामीण लिमिटेड बैंक के कर्मचारियों द्वारा बृहस्पतिवार को कोन थाने में देश की सेवा में समर्पित पुलिसकर्मियों के लिए मास्क एवम सैनिटाइजर सौपे गए यह सामाजिक कार्य बैंक के एरिया मैनेजर श्रवण कुमार यादव , ब्रांच मैनेजर विनय कुमार पांडे व ब्रांच मैनेजर रंजीत कुमार मौर्या द्वारा किया गया एवं पुलिसकर्मियों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित करने हेतु नवनियुक्त कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव को संयुक्त रूप से सौप गया ।
कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव की उपस्थिति में बैंक कर्मचारियों ने पुलिसकर्मियों की प्रशंसा एवं उनके कार्यो की सराहना की एवं पुलिसकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महामारी की इन विकट परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों द्वारा जिस प्रकार कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है उसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है साथ ही साथ सरकार द्वारा जारी अनलॉक के तहत सामाजिक दूरी को बनाए रखने हेतु निर्देशो के अनुपालन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है । सभी लोगों को लाकडाउन व सामाजिक दूरी का पालन कर कोरोना वाइरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करना चाहिए
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal