शिवम संकल्प कालेज के बच्चों ने घर मे राखी बनाकर ग्रामीण बच्चों में किया वितरित

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) कोविड-19 महामारी के मद्देनजर शिवम संकल्प इंटर मीडिएट कालेज बखरिहवा में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रकाश पांडेय ने कोरोना महामारी के चलते कक्षा 7 व 8 के बच्चों को घर मे रहकर राखी बनाने के लिए कहा गया जिससे बच्चों के अंदर की प्रतिभा निखर सके।इसी क्रम में बच्चों ने अपने अपने घरों में घरेलू सामानों से राखी तैयार कर विद्यालय में पहुचाया। शुक्रवार को विद्यालय के प्रबंधक जयप्रकाश पांडेय,अध्यापक संदीप दुबे और प्रमिला पांडेय ने बच्चों द्वारा बनाई राखी,मिठाई, मास्क व सेनेटाइजर गावँ में जाकर गरीब बच्चों में वितरित किया।

मिठाई पाते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों को राखी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राखी भाई बहन के पवित्र-प्रेम, समर्पण,त्याग,सुरक्षाव विश्वास का त्योहार हैं और उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से सामाजिक दूरी रखते हुए रक्षा बंधन के त्योहार को मनाने का आग्रह किया। राखी बनवाने में शिक्षिका प्रमिला पांडेय का विशेष योगदान रहा।

Translate »