
ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज)
विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में बरुण नाला बंधि में चंद्रमोल गोड़ 55वर्ष पुत्र स्वर्गीय काली गोड़ निवासी छतरपुर की मौत हो गई ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रमोल अपने गांव में ही भैंस चरा रहा था की गांव में बरुण नाला बंधि है जिसमें भैंस नाले के काफी बीच गहरी पानी में चला गया। और भैंस को निकलने के पीछे पीछे चंद्रमोल भी बंधी में उतर गया और काफी गहरे पानी होने के कारण चंद्रमोल नाले में

डूब गया। ग्रामीणों को काफी देर में जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने निकालने का प्रयास किया। लेकिन बाहर निकालने पर पता चला कि उसकी मौत पानी के अंदर ही हो चुकी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। विंढमगंज थाने के एस आई श्री राम यादव ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal