बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के बीजपुर बाजार निवासी एवं प्रमुख ब्यवसाई डॉक्टर बाबुल कुमार की आज बुधवार को बैढन स्थिति इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। बाजार में वर्षों से अपनी निजी क्लिनिक पर प्राइवेट पैरेक्टिस करने वाले डॉ बाबुल कुमार को बुधवार को दोपहर में ही बैढ़न स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही बाजार सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । उनके चाहने वाले और सुभचिंतको की भीड़ उनके निवास पर दौड़ पड़ी , इस दौरान व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानों के शटर बंद कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने उनके घर पहुँचने लगे । ब्यवसाइयो ने बताया कि डॉक्टर बाबुल बहुत ही हँसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे वह विगत कई सालों से बीमार चल रहे थे कुछ साल पहले उनके किडनी का ट्रांसप्लांट भी हुआ था अभी फिलहाल एक सप्ताह से ज्यादा ही बीमार चल रहे थे जिसकी वजह से परिजन उनको बैढ़न स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराये थे । डॉक्टर बाबुल कुमार मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे वे अपने पीछे एक पुत्र और दो पुत्री छोड़ गए हैं। प्रेस क्लब बीजपुर के अध्यक्ष विनोद गुप्त और समस्त पदाधिकारियो सहित अनेक व्यवसायियों ने उनकी मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से अपने चरणों मे स्थान देने की प्रार्थना की
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal