ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगने वाला बाजार में तीन कोरोनावायरस से ग्रसित ग्रामीणों को पाए जाने के कारण आज नायब तहसीलदार दुध्दी व थानाध्यक्ष विंढमगंज ने पूरे बाजार परिक्षेत्र में घूम-घूम कर ध्वनि विस्तारक यंत्र से समस्त दुकानदार को आगामी 7 दिन के लिए पूर्णतया लाक डाउन बनाए रखने की अपील की
गौरतलब है कि विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बूटबेढवा व सलैयाडीह ग्राम पंचायत के भूभाग पर पूरा कस्बे का बाजार लगता है वही कोरोना चेकअप के रिपोर्ट में बूटबेढवा ग्राम पंचायत के रामलीला ग्राउंड से सटे एक , मां काली मंदिर के पुजारी व सलैयाडीह ग्राम पंचायत के बैंक रोड में एक कोरोनावायरस से ग्रसित पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के कारण पूरे बाजार परीक्षेत्र को आज से आगामी 7 दिनों के लिए पूर्णतया लॉकडाउन करा दिया गया है आज दुध्दि नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्य व
विंढमगंज थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने पूरे बाजार परिक्षेत्र में घूम घूम कर ध्वनि विस्तारक यंत्र से व्यापारी, प्रतिष्ठान मालिकों को यह सूचित किया गया कि इलाके में कोरोना महामारी ने जिस तरह से दस्तक दे दिया है उसके मद्देनजर आप सभी लोग की सुरक्षा व आत्मरक्षा के दृष्टिगत अपने-अपने प्रतिष्ठान व दुकान आगामी 7 दिनों के लिए पूर्णतया बंद रहेंगे बेवजह अगर कोई ग्रामीण घूमते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस पूर्णतया बंदी की उद्घोषणा के पश्चात सारे व्यापारी वर्ग अपने अपने दुकान व प्रतिष्ठान को बंद करने की होड़ लग गई इस सूचना के दौरान लेखपाल खरपतू सहित दर्जनों सीपाही मौजूद थे