विजयगढ़ दुर्ग में प्राचीन मूर्ति तोड़ दिये जाने से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

पंकज सिंह@sncurjanchalम्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित गरुद्वारा मोड़ शिव मन्दिर प्रांगण में रविवार को बजरंग दल म्योरपुर प्रखण्ड विश्वहिंदू परिसद के अध्यक्ष बसंतलाल पासवान के अध्यक्षता में बैठक कर ऐतिहासिक विजयगढ़ दुर्ग स्थित रामसरोवर के किनारे प्राचीन हनुमान जी गणेश जी मन्दिर में सोनभद्र प्रसासन द्वारा मूर्तियों को तोड़ देने के सम्बंध में चर्चा की गयी प्रखण्ड म्योरपुर विश्वहिंदू परिसद के अध्यक्ष ने कहा कि ऐतिहासिक विजयगढ़ किले में स्थित प्राचीन मूर्तियों को नुकसान पहुचना शर्मनाक और आस्था पर चोट पहुचाने वाली घटना के दोषियों पर राज्य सरकार तत्काल कार्यवाही करे अन्यथा हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रखण्ड म्योरपुर विश्वहिंदू परिसद के मंत्री वीरेंद्र सोनी ने कहा कि यह घटना जिला प्रशासन के सह पर किया गया को सबसे शर्मनाक है।जिसकी उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो इस दौरान राजन सिंह,जितेंद्र कुमार,अभय कुमार,विकास सोनी,राजन अग्रहरी आदि मौजूद रहे।

Translate »